गुजरात ATS ने भारी मात्रा में हथियार पकड़े, 9 लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1699045

गुजरात ATS ने भारी मात्रा में हथियार पकड़े, 9 लोगों को किया गिरफ्तार

आतंकवादी निरोधक दस्‍ते ने अमरेका, इंग्‍लैंड व भारत में बने हथियार का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने विविध तरह के 54 पिस्‍तौल,बंदुक व भारी मात्रा में जीवित कारतूस बरामद कर नौ आरोपियों की धरपकड की है. 

गुजरात ATS ने भारी मात्रा में हथियार पकड़े, 9 लोगों को किया गिरफ्तार

अहमदाबादः कोरोना संकट के बीच देश भर में आपराधिक गतिविधियां भी अपना रंग दिखा रही हैं. लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच देश के पश्चिमी सीमा पर आतंकी हलचल बढ़ी है. इसी क्रम में गुजरात पुलिस के एटीएस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. एटीएस ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

  1. मोर के शिकार मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही थी, तभी हाथ लगा सुराग
  2. पुलिस ने 54 विदेशी और देसी हथियार भी बरामद किए हैं. हथियारों में ऑटोमेटिक राइफल के साथ छोटे विस्फोटक और वेम्बली मेड हथियार भी शामिल हैं

आतंकवादी निरोधक दस्‍ते ने अमरेका, इंग्‍लैंड व भारत में बने हथियार का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने विविध तरह के 54 पिस्‍तौल,बंदुक व भारी मात्रा में जीवित कारतूस बरामद कर नौ आरोपियों की धरपकड की है. 

ऐसे पकड़ में आए आरोपी
जानकारी के मुताबिक गुजरात के कच्छ में एक मोर के शिकार मामले में पुलिस ने विक्रम गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था.
मोर के शिकार मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही थी, तभी एटीएस को जानकारी मिली कि अहमदाबाद के इस्कॉन सर्किल पर कुछ लोग हथियारों की डिलिवरी देने आ रहे हैं. 

गुजरात एटीएस ने दो तस्करों को सर्च ऑपरेशन में धर दबोचा. जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके तार कई अन्य शहरों से भी जुड़े हुए मिले. पुलिस ने अहमदाबाद, मोरबी कच्छ, जामनगर में छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

अहमदाबाद में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप

80 लाख की है बाजार में कीमत
पुलिस ने 54 विदेशी और देसी हथियार भी बरामद किए हैं. हथियारों में ऑटोमेटिक राइफल के साथ छोटे विस्फोटक और वेम्बली मेड हथियार भी शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के साथ पूछताछ में जुटी हुई है. दस्ते ने अमेरिका, इंग्‍लैंड, बेल्जियम, बर्मिंघम, कानपुर में बने 54 अवैध हथियार बरामद किए जिनमें पिस्‍तौल, बंदूक व 44 कारतूस शामिल हैं. बाजार में इनकी कीमत 80 लाख के करीब है. 

पाकिस्तान से चल रहा था खालिस्तानी मॉड्यूल, पंजाब पुलिस ने नाकाम की साजिश

किसी बड़ी साजिश की आशंका
दरअसल गुजरात में भी रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. हालांकि इस बार ऐसा होने की उम्मीद कम है, लेकिन रथयात्रा को लेकर सोमवार को निर्णय दिया जाएगा. ऐसे में आशंका है कि रथयात्रा महोत्सव के दौरान कोई आतंकी घटना की प्लानिंग रही हो.

पकड़े गए लोग विदेशों में भी हथियार सप्लाई करते थे. ऐसे में किसी बड़ी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. गुजरात के अहमदाबाद सहित विविध शहरों में करीब सवा सौ रथयात्राएं निकाली जाती है. 

 

 

 

Trending news