कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए, दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील
Advertisement
trendingNow1686324

कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए, दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील

तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. और यही वजह है कि गाजियाबाद ऑरेंज जोन से रेड जोन में आ चुका है जिसे देखते हुए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील  कर दिया गया है.

कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए, दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील

गाजियाबाद: दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया गया है. बॉर्डर को सील बिल्कुल उसी तरह किया गया है जैसे कि लॉकडाउन 2 के समय किया गया था.

  1. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर फिर एक बार सील
  2. ऑरेंज से रेड जोन में आया गाजियाबाद

बता दें कि पिछले कुछ समय से गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई देखी जा रही है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. यह व्यवस्था अग्रीम आदेश तक लागू रहेगी. लेकिन इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, बैंक कर्मचारी और मीडिया के लोगों को किसी प्रकार की पास की जरूरत नहीं है केवल उनका पहचान पत्र ही काफी है.

कुलगाम मुठभेड़: दो आतंकवादियों का खात्मा, हथियार बरामद और इंटरनेट सेवा बंद.

इसके अलावा एम्बुलेंस भी बिना किसी रोकटोक के आना-जाना कर सकती है. यह फैसला लगातार गाजियाबाद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बाद किया गया है. बता दें कि गाजियाबाद ऑरेंज जोन से रेड जोन में आ चुका है. प्रशासन और सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है. 

 

Trending news