Upcoming IPO: अगले 5 दिन में आ रहे 3 IPO, करीब 14,000 लगाकर फायदा कमाने का मौका
Advertisement

Upcoming IPO: अगले 5 दिन में आ रहे 3 IPO, करीब 14,000 लगाकर फायदा कमाने का मौका

Upcoming IPO News: इन दिनों कई कंपनियां मार्केट में अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. आने वाले दिनों में 3 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसमें आप करीब 14,000 रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

Upcoming IPO: अगले 5 दिन में आ रहे 3 IPO, करीब 14,000 लगाकर फायदा कमाने का मौका

Upcoming IPO Update: अगले 5 दिन में अगर आपका भी किसी आईपीओ (IPO news) में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. इन दिनों कई कंपनियां मार्केट में अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. आने वाले दिनों में 3 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसमें आप करीब 14,000 रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आपका भी पैसा लगाने का प्लान है तो आईपीओ की डिटेल्स चेक कर लें-

Samhi Hotels IPO

>> कब ओपन होगा आईपीओ - 14 सितंबर 2023

>> कब बंद होगा आईपीओ - 18 सितंबर 2023

>> मिनिमम निवेश - 14161 रुपये

>> प्राइस रेंज - 119-126 रुपये

>> लॉट साइज - 119

>> इश्यू साइज - 1370.10 करोड़

कब हो सकती है लिस्टिंग?

अनलिस्टेड मार्केट में साम्ही होटल्स का शेयर 14 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है. इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 11.11 फीसदी के प्रीमियम के साथ 140 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसके अलावा मार्केट के कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 27 सितंबर 2023 को हो सकती है. 

Zaggle Prepaid IPO

>> कब ओपन होगा आईपीओ - 14 सितंबर 2023

>> कब बंद होगा आईपीओ - 18 सितंबर 2023

>> मिनिमम निवेश - 14040 रुपये

>> प्राइस रेंज - 156-164 रुपये

>> लॉट साइज - 90

>> इश्यू साइज - 563.38 करोड़

कब हो सकती है लिस्टिंग?

जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग मार्केट में 27 सितंबर 2023 को हो सकती है. यह एक फिनटेक कंपनी है जोकि स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है. 

Yatra Online IPO

>> कब ओपन होगा आईपीओ - 15 सितंबर 2023

>> कब बंद होगा आईपीओ - 20 सितंबर 2023

>> मिनिमम निवेश - 14175 रुपये

>> प्राइस रेंज - 135-142 रुपये

>> लॉट साइज - 105

>> इश्यू साइज - 776 करोड़

क्या है कंपनी का कारोबार?

यह ट्रैवलटेक की स्टार्टअप कंपनी है. ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में यह भारत में तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है. 

Trending news