Multibagger Stock: सिर्फ 11 दिन में निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना, 110 फीसदी से ज्यादा मिला रिटर्न, चेक करें डिटेल्स
Advertisement

Multibagger Stock: सिर्फ 11 दिन में निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना, 110 फीसदी से ज्यादा मिला रिटर्न, चेक करें डिटेल्स

Multibagger Stock For 2023: साल 2023 की शुरुआत हुए अभी कुछ ही दिन निकले हैं. इन सबके बीच एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 11 दिन में डबल कर दिया है. इस शेयर का नाम श्रीराम एसेट मैनेजमेंट (Shriram Asset Management) है. 

Multibagger Stock: सिर्फ 11 दिन में निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना, 110 फीसदी से ज्यादा मिला रिटर्न, चेक करें डिटेल्स

Multibagger Stock: साल 2023 की शुरुआत हुए अभी कुछ ही दिन निकले हैं. इन सबके बीच एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 11 दिन में डबल कर दिया है. इस शेयर का नाम श्रीराम एसेट मैनेजमेंट (Shriram Asset Management) है. इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 हफ्तों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि स्टॉक में आखिर क्यों तेजी आ रही है-
 
5 दिनों में कितनी रही शेयर में तेजी?
पिछले 5 दिनों में स्टॉक में 9.21 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 5 कारोबारी दिनों में यह शेयर 17.65 रुपये बढ़ा है. इस बढ़ोतरी के बाद शेयर की कीमत 209.35 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
 
11 दिनों में दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
1 तारीख के बाद से 11 दिनों तक इस शेयर में अच्छी तेजी रही है, जिसके बाद निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है. इस अवधि में शेयर ने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा फायदा दिया है. 
 
एक महीने में 91.55 रुपये बढ़ा स्टॉक
अगर 1 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में शेयर में 77.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 19 दिसंबर को कंपनी का शेयर 117 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एक महीने में शेयर की कीमत में 91.55 रुपये की तेजी देखने को मिली है. 
 
YTD समय में भी रही तेजी
YTD समय की बात करें तो  2 जनवरी को कंपनी का शेयर 110.15 रुपये के लेवल पर था. इस अवधि में शेयर की कीमत में 90.06 फीसदी की तेजी रही है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 231.90 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 93.00 रुपये है. 
 
(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news