IPO Listing: बाजार में 2 IPO की हुई प्रीमियम पर लिस्टिंग, निवेशकों को हो गया पहले दिन ही मुनाफा
Advertisement

IPO Listing: बाजार में 2 IPO की हुई प्रीमियम पर लिस्टिंग, निवेशकों को हो गया पहले दिन ही मुनाफा

IPO Listing Today: शेयर बाजार में आज 2 कंपनियों के स्टॉक्स की लिस्टिंग (stock listing) हो गई है. दोनों ही कंपनियों के शेयर्स प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर और साई सिल्क के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. 

IPO Listing: बाजार में 2 IPO की हुई प्रीमियम पर लिस्टिंग, निवेशकों को हो गया पहले दिन ही मुनाफा

IPO Listing: शेयर बाजार में आज 2 कंपनियों के स्टॉक्स की लिस्टिंग (stock listing) हो गई है. दोनों ही कंपनियों के शेयर्स प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. आज सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर और साई सिल्क के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. दोनों ही कंपनियों के आईपीओ मार्केट में लाए गए थे. सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों की लिस्टिंग 16 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. वहीं, साई सिल्क के शेयरों की लिस्टिंग करीब 4 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. 

17 फीसदी तक बढ़े सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर्स

रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर इश्यू प्राइस 385 रुपये से करीब 16 के उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए हैं. बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 15.58 प्रतिशत चढ़कर 445 रुपये पर शुरुआत की और बाद में 17.16 प्रतिशत के उछाल के साथ 451.10 रुपये पर पहुंच गए.

कितना है कंपनी का मार्केट कैप?

इसके अलावा एनएसई पर शेयर 15.32 प्रतिशत के उछाल के साथ 444 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी का मार्केट कैप 6,280.83 करोड़ रुपये था. सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 11.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

साई सिल्क के शेयर 4 प्रतिशत बढ़े

साई सिल्क के शेयर इश्यू प्राइस 222 रुपये से चार प्रतिशत के उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए हैं. बीएसई पर शेयर 3.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 230.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इसके बाद में कारोबार के दौरान यह 9.84 प्रतिशत चढ़कर 243.85 रुपये पर पहुंच गए.

कंपनी का मार्केट कैप

इसके अलावा एनएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से चार प्रतिशत बढ़त के साथ 231 रुपये पर कारोबार शुरू किया. शुरुआती कारोबार में कंपनी का मार्केट कैप 3,719.13 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के आईपीओ को मार्केट में 4.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 

इनपुट - भाषा एजेंसी के साथ

Trending news