ICICI बैंक‍ के ग्राहकों के ल‍िए खुशखबरी, 6 महीने बढ़ी स्‍पेशल FD स्‍कीम; आज ही करें न‍िवेश
Advertisement

ICICI बैंक‍ के ग्राहकों के ल‍िए खुशखबरी, 6 महीने बढ़ी स्‍पेशल FD स्‍कीम; आज ही करें न‍िवेश

FD Scheme: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्‍कीम (Senior Citizen Special FD Scheme) को छह महीने के ल‍िए आगे बढ़ा द‍िया है. इस एफडी स्‍कीम में अन्‍य एफडी के मुकाबले ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है.

ICICI बैंक‍ के ग्राहकों के ल‍िए खुशखबरी, 6 महीने बढ़ी स्‍पेशल FD स्‍कीम; आज ही करें न‍िवेश

FD Interest Rate: अगर आप भी अपने खाते में न‍िवेश करके ज्‍यादा से ज्‍यादा र‍िटर्न हास‍िल करना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. इन द‍िनों तमाम बैंक फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD) में जमा पैसे पर ग्राहकों को अच्‍छा र‍िटर्न दे रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर के द‍िग्‍गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्‍कीम (Senior Citizen Special FD Scheme) को छह महीने के ल‍िए आगे बढ़ा द‍िया है. इस एफडी स्‍कीम में अन्‍य एफडी के मुकाबले ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है.

7 अप्रैल से छह महीने के ल‍िए आगे बढ़ाया
आपको बता दें यह स्‍कीम 7 अप्रैल को खत्म होने वाली थी. अब इस स्पेशल स्कीम को 1 अक्टूबर तक के ल‍िए आगे बढ़ा द‍िया है. इस स्‍कीम में आप भी अपना पूंजी न‍िवेश कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से सीनियर सिटीजन स्‍पेशल स्‍कीम के तहत 7.5% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. स्पेशल एफडी स्कीम में आप 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के ल‍िए पूंजी निवेश कर सकते हैं.

एसबीआई ने भी तीन महीने का समय बढ़ाया
आपको बता दें स्‍पेशल एफडी स्‍कीम के तहत आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ग्राहकों के ल‍िए स्‍टैंडर्ड रेट से 0.60 प्रत‍िशत का ज्‍यादा ब्‍याज देता है. इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम को तीन महीने के ल‍िए आगे बढ़ाया था. इस स्‍कीम में आप 30 जून 2023 तक न‍िवेश कर सकते हैं.

एसबीआई की स्‍पेशल स्‍कीम एसबीआई केयर (SBI Card) ग्राहकों को स्‍टैंडर्ड रेट से 100 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है. इस स्‍कीम के तहत आपको 7.50% का ब्याज म‍िलेगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news