Multibagger Stock: 588 से 2000 के लेवल पर पहुंचा ये शेयर, सिर्फ 3 सालों में निवेशकों की लगी लॉटरी
Advertisement
trendingNow11829205

Multibagger Stock: 588 से 2000 के लेवल पर पहुंचा ये शेयर, सिर्फ 3 सालों में निवेशकों की लगी लॉटरी

Multibagger Astral Share Price: आज हम आपको Astral Ltd शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 3 सालों में 246 फीसदी का रिटर्न दिया है. एस्ट्रल का शेयर (Astral Ltd Share Price) 14 अगस्त 2020 को 588 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और आज यानी 17 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 1,985.35 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

Multibagger Stock: 588 से 2000 के लेवल पर पहुंचा ये शेयर, सिर्फ 3 सालों में निवेशकों की लगी लॉटरी

Multibagger Share 2023: शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger returns) ने निवेशकों को 3 सालों में बंपर रिटर्न दे दिया है. आज हम आपको Astral Ltd शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 3 सालों में 246 फीसदी का रिटर्न दिया है. एस्ट्रल का शेयर (Astral Ltd Share Price) 14 अगस्त 2020 को 588 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और आज यानी 17 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 1,985.35 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

रिकॉर्ड और लो लेवल
प्लास्टिक पाइप निर्माता कंपनी Astral का स्टॉक 28 मार्च, 2023 को 1297.90 रुपये के निचले स्तर और 4 अगस्त, 2023 को 2057.95 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. 

6 महीने में 560.31 रुपये बढ़ा स्टॉक
आज वीकली एक्सपायरी के दिन कंपनी के शेयर 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज बाजार की गिरावट का असर इस स्टॉक पर भी देखने को मिला है. वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 39.32 फीसदी यानी 560.31 रुपये बढ़ गए हैं. 

कितना रहा कंपनी का मार्केट कैप?
कंपनी का मार्केट कैप 54,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा टेक्निकल बात करें तो एस्ट्रल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 59.9 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है. स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है. 

क्या है एस्ट्रल का कारोबार?
एस्ट्रल का कारोबार प्लंबिंग और ड्रेनेज सिस्टम बनाने का है. कंपनी प्लंबिंग पाइप, फिटिंग, इंसुलेशन ट्यूब, फायर स्प्रिंकलर, वॉटर टैंक, केबल प्रोटेक्शन और ड्रेनेज सिस्टम प्रदान करती है. एस्ट्रल भारत में आवासीय और औद्योगिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है.

कैसा रहा पहली तिमाही में कंपनी का रिजल्ट?
इसके अलावा अगर कंपनी के पहली तिमाही के नतीजों की बात करें तो इसमें कंपनी के प्रॉफिट में 34.75 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जिसके बाद नेट प्रॉफिट 119.8 करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 88.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था. जून तिमाही में परिचालन से राजस्व बढ़कर 1295.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1224.3 करोड़ रुपये था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news