Paytm से अलग हुआ अलीबाबा ग्रुप, 1,360 करोड़ में बेची ह‍िस्‍सेदारी; शेयर में ग‍िरावट
Advertisement

Paytm से अलग हुआ अलीबाबा ग्रुप, 1,360 करोड़ में बेची ह‍िस्‍सेदारी; शेयर में ग‍िरावट

Stock Market: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी शेष 3.16 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी लगभग 1,360 करोड़ रुपये में बेच दी है. 

Paytm से अलग हुआ अलीबाबा ग्रुप, 1,360 करोड़ में बेची ह‍िस्‍सेदारी; शेयर में ग‍िरावट

Paytm Share Price: ड‍िज‍िटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम (Paytm and Alibaba) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी शेष 3.16 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी लगभग 1,360 करोड़ रुपये में बेच दी है. सूत्रों की तरफ से यह जानकारी दी गई. इस सौदे के साथ अलीबाबा ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.

पेटीएम में 6.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी
दिसंबर 2022 तक, अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. उसने जनवरी में इसमें 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. शेष 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री का सौदा अब हो गया। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि अलीबाबा ने आज थोक सौदे में पेटीएम में अपनी पूरी सीधी हिस्सेदारी बेच दी है.'

जोमैटो में 3 प्रत‍िशत की ह‍िस्‍सेदारी बेची
अलीबाबा के अलावा, इसकी समूह कंपनी एंट फाइनेंशियल की पेटीएम में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, सौदे के संबंध में पेटीएम और अलीबाबा को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला था. इससे पहले अलीबाबा ने नवंबर महीने में जोमैटो में 3 प्रत‍िशत की ह‍िस्‍सेदारी बेची थी। पेटीएम की तरफ से द‍िसंबर 2022 को जारी हुए त‍िमाही नतीजों में बताया गया था क‍ि कंपनी का लॉस घटकर 392 करोड़ पर आ गया है। (Input : PTI)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news