RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बंपर वैकेंसी के लिए इस दिन से कर सकेंगे एप्लीकेशन
Advertisement

RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बंपर वैकेंसी के लिए इस दिन से कर सकेंगे एप्लीकेशन

RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड बी ऑफिसर के पदों बंपर भर्तियां होने वाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. ऐसे में आपके पास सरकारी जॉब पाने का शानदार मौका है.

RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बंपर वैकेंसी के लिए इस दिन से कर सकेंगे एप्लीकेशन

RBI Grade B Officer Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आरबीआई में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है. यहां ग्रेड बी ऑफिसर के लिए रिक्तियां हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) में इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अभी से तैयारी में जुट जाएं.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. रिजर्व बैंक ग्रेड बी ऑफिसर पदों (Grade B Officer Posts) को आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन लिंक 9 मई 2023 से एक्टिव कर दी जाएगी. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स...

महत्वपूर्ण तारीखें
रिजर्व बैंक ग्रेड बी ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 9 मई तक इंतजार करना होगा. 
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून 2023 निर्धारित की गई है.

ऑफिशियल वेबसाइट
इसके लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. वे कैंडिडेट्स जो ग्रेड बी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले योग्यता संबंधी डिटेल के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें. 

एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 850 रुपये अदा करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 100 रुपये देना होगा. 

ये रहा ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा. 
यहां होमपेज पर 'Opportunities' सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद 'Vacancies' सेक्शन पर जाना होगा.
यहां 'RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023' का नोटिस सिलेक्ट करें.
भर्ती का नोटिस पूरी पढ़ लें और एलिजबिलिटी चेक करें.
अब 'Apply Online' के ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल दर्ज करनी पडे़गी.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ, सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना होगा. 
अब निर्धारित एप्लीकेशन फीस भरें.
सभी डिटेल वैरीफाई करके फॉर्म सबमिट करना होगा.
भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.

Trending news