Post Office Recruitment 2022: पोस्ट ऑफिस में इन पदों पर नौकरी के लिए करें अप्लाई, सैलरी 81100 रुपये महीना तक
Advertisement
trendingNow11418597

Post Office Recruitment 2022: पोस्ट ऑफिस में इन पदों पर नौकरी के लिए करें अप्लाई, सैलरी 81100 रुपये महीना तक

Sarkari Naukri in Post Office: कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Post Office Recruitment 2022: पोस्ट ऑफिस में इन पदों पर नौकरी के लिए करें अप्लाई, सैलरी 81100 रुपये महीना तक

India Post Recruitment 2022: डाक विभाग गुजरात पोस्टल सर्कल के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांग रहा है. आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर शुरू हो चुकी है. यह सलाह दी जाती है कि इच्छुक और योग्य व्यक्ति समय सीमा से पहले यानी 22 नवंबर, 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें. विभाग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेगा जो 06 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वेबसाइट जल्द ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम के क्षेत्रों के लिए घोषणा पोस्ट करेगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी डिटेल्स को पढ़ लें.

Postal Assistant and Sorting Assistant: कैंडिडेट 12वीं क्लास पास होना चाहिए. नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले, उम्मीदवारों को एक अप्रूव्ड कंप्यूटर ट्रेनिंग सुविधा से कम से कम 60 दिनों के लिए बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा. इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 25,500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

Postman/Mail Guard: 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र और गुजराती भाषा का ज्ञान. नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले, उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से कम से कम 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग पूरी करने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा. इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

MTS: एमटीएस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा लोकल लेंगुएज की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Sports Qualification

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व

  • इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व

  • स्टेट स्कूल टीमों में प्रतिनिधित्व

  • शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

How to apply?

  • आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगा.

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • इसके बाद फीस पे करनी होगी. आवेदन फीस 100 रुपये है.

  • इसके बाद अपना स्पोर्ट्स डेटा अपलोड करना होगा.

  • स्पोर्ट्स डेटा के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फिर अपना सर्कल सेलेक्ट करना होगा.

  • नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://dopsportsrecruitment.in/UploadNotifications/Gujarat/06.pdf है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news