GK Ke Sawal: पढ़ाई और जनरल नॉलेज एक दूसरे से एकदम जुड़े हुए हैं, जब भी नौकरी या फिर हायर स्टडीज के लिए एग्जाम की बात आती है तो दोनों से ही सवाल आते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?
सवाल 2 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 2 - भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.
सवाल 3 - वह क्या है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?
जवाब 3 - वह सब कुछ है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा.
सवाल 4 - भारत के किस राज्य को कोहिनूर कहा जाता है?
जवाब 4 - आंध्र प्रदेश को देश का कोहिनूर कहा जाता है. यहां मौजूद गोलकुंडा खदान से ही कोहिनूर हीरा निकला था.
सवाल 5 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 5 - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.
सवाल 6 - ऐसी कौन-सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी ही छोटी होती जाती है?
जवाब 6 - सिगरेट ही वो चीज है जिसे जितना खींचा जाता है उतनी ही छोटी होती जाती है.
सवाल 7 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 7 - भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल केला है.