Quiz: वो कौन सी चीज है जो, एक से दूसरी जगह जाती है; पर अपनी जगह से हिलती नही?
Advertisement
trendingNow11917607

Quiz: वो कौन सी चीज है जो, एक से दूसरी जगह जाती है; पर अपनी जगह से हिलती नही?

Gk ke sawal: चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

Quiz: वो कौन सी चीज है जो, एक से दूसरी जगह जाती है; पर अपनी जगह से हिलती नही?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - मेरे पास गला है सर नहीं, बाजू है पर हाथ नहीं, बताइए मैं कौन हूं?
जवाब 1 - शर्ट ही वो चीज है जिसके पास गला है सर नहीं, बाजू है पर हाथ नहीं.

सवाल 2 - पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,खाने से तो मेरा गहरा नाता है. बताओ क्या?
जवाब 2 - इसका जवाब नमक है.  जो पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,खाने से तो मेरा गहरा नाता है.

सवाल 3 - कौन सा जानवर आपका चेहरा देखकर आपकी तकलीफ या फिर खुशी का अंदाजा लगा लेता है?
जवाब 3 - कुत्ता आपका चेहरा देखकर आपकी तकलीफ या फिर खुशी का अंदाजा लगा लेता है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था.

सवाल 5 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 5 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

सवाल 6 - वह कौन सी चीज है जो, एक जगह से दूसरे जगह जाती है,पर अपनी जगह से हिलती नही? 
जवाब 6 - सड़क ही वो चीज है जो, एक जगह से दूसरी जगह जाती है,पर अपनी जगह से हिलती नही है.

Trending news