Trending GK Quiz: पूरी दुनिया में यहां पर मिलेगा पीने का सबसे ज्यादा पानी?
Advertisement
trendingNow11989781

Trending GK Quiz: पूरी दुनिया में यहां पर मिलेगा पीने का सबसे ज्यादा पानी?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

Trending GK Quiz: पूरी दुनिया में यहां पर मिलेगा पीने का सबसे ज्यादा पानी?

General Knowledge Quiz: देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स जैसे विषय मजबूत होने चाहिए.

इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, आप इन सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. आप इन्हें कहीं नोट करके भी रख सकते हैं.

सवाल - एक तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब - एक तितली का जीवनकाल 15 दिनों का होता है.

सवाल - 'दांतों तले उंगली दबाना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
जवाब - दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का सही अर्थ है- चकित कर देना.

सवाल - भारत के प्रधानमंत्री मोदी किस जाति से आते हैं?
जवाब - पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात की मोढ़-घांची (तेली) जाति से आते हैं.

सवाल - आखिर वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
जवाब - मेंढक पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.

सवाल - बताएं आखिर भगवान बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाब - भगवान बुद्ध की मृत्यु कुशीनगर में हुई थी. बौद्ध ग्रंथों के अनुसार महात्मा बुद्ध की मृत्यु ककुत्था नदी को पार करने के बाद कुछ दूर जाने के बाद कुशीनारा नामक वन क्षेत्र में हुई थी. इस घटना को महापरिनिर्वाण कहा जाता है. बाद में उनके निधन और महापरिनिर्वाण स्थल पर स्तूपों का निर्माण करवाया गया.

सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी किस देश में है?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी ब्राजील देश में है. 

Trending news