Quiz: किस देश की सरकार बच्चा पैदा करने पर इनाम देती है?
Advertisement
trendingNow11815140

Quiz: किस देश की सरकार बच्चा पैदा करने पर इनाम देती है?

GK Quiz Viral: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.

Quiz: किस देश की सरकार बच्चा पैदा करने पर इनाम देती है?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - भारत में सबसे ज्याद कोयला भंडार कहां पाया जाता है?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्याद कोयला भंडार झारखंड में पाया जाता है.

सवाल 2 - जंतर मंतर भारत में कौन सी जगह पर है?
जवाब 2 - जंतर मंतर दिल्ली में है.

सवाल 3 - कौन सा पक्षी अपने बच्चों को दूध पिताला है?
जवाब 3 - चमगादड़ पक्षी अपने बच्चों को दूध पिताला है.

सवाल 4 - मोती मस्जिद का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
जवाब 4 - मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने करवाया था.

सवाल 5 - मछलियों का राजा किसे माना जाता है?
जवाब 5 - मछलियों का राजा सार्क मछली को माना जाता है.

सवाल 6 - किस देश की सरकार बच्चा पैदा करने पर इनाम देती है?
जवाब 6 - एशियन देश जापान में बुजुर्ग होती जनसंख्या को देखने के बाद इस देश ने आबादी बढ़ाने के लिए नई-नई स्कीमें निकाली हैं. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यहां लोग शादी और रिलेशनशिप में दिलचस्पी खो रहे हैं. ऐसे में यहां की सरकार बच्चों की पैदाइश को बढ़ावा देने के लिए बच्चे के जन्म पर नकद इनाम देती है.

सवाल 7 - वो क्या है जो पानी में जलता है?
जवाब 7 - सोडियम ही वो पदार्थ है जो पानी में जलता है.

Trending news