Trending Quiz: कौन सा जानवर लोहे की कील खा सकता है?
Advertisement
trendingNow11902189

Trending Quiz: कौन सा जानवर लोहे की कील खा सकता है?

GK Questions Answers: आप चाहे कितना भी पढ़े-लिखे क्यों न हों, अगर आपका आईक्यू लेवल तेज नहीं है तो आपको कहीं भी सम्मान नहीं मिल सकता. यही वजह है कि आजकल चाहे हायर एजुकेशन हो या प्रतियोगी परीक्षाएं, सभी जगह सामान्य ज्ञान पर बहुत जोर दिया जा रहा है. 

Trending Quiz: कौन सा जानवर लोहे की कील खा सकता है?

General Knowledge Questions Answers: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज वाले सवाल पूछा जाना सामान्य बात है. इसकी वजह उम्मीदवार के मानसिक स्तर का पता लगाना होता है, जिससे पता चल सके कि वह देश-दुनिया के बारे में कितना जानता है. आज हम आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज से जुड़े ऐसे ही कुछ सवाल लेकर आए हैं. 

सवाल: वह कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
जवाब: वह चीज है बर्थडे केक, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लग जाते हैं.

सवाल: भारत के अंतिम हिंदू राजा कौन थे?
जवाब: पृथ्वी राज चौहान

सवाल: देश की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब: बंगाली 

सवाल: देश के पहले गृहमंत्री कौन थे?
जवाब: सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवाल: केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया था?
जवाब: पांडवों ने

सवाल: कौन सा जानवर लोहे की कील खा सकता है?
जवाब: मगरमच्छ एकमात्र ऐसा जानवर है जो लोहे की कीलें खा सकता है।

सवाल: श्री राम ने किस युग में जन्म लिया था?
जवाब: त्रेता युग

सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड पाया जाता है?
जवाब: सिट्रिक असिड

Trending news