अंकोरकोट वाट मंदिर किस नदी के किनारे बना है?
Advertisement
trendingNow11936700

अंकोरकोट वाट मंदिर किस नदी के किनारे बना है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

अंकोरकोट वाट मंदिर किस नदी के किनारे बना है?

GK Question Answer: जनरल नॉलेज से जड़ी चीजें पढ़ते रहना चाहिए. इससे आपका ब्रेन शॉर्प होने के साथ ही अपनी नॉलेज भी पढ़ती है. इसके अलावा करेंट अफेयर और जीके से जुड़े सवाल के आंसर आपको किस भी तरह के जॉब इंटरव्यू में भी मदद करते हैं. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

इन सवालों को पढ़कर आपको भी इंटरेस्ट आएगा. साथ ही यहां पर उनके जवाब भी दिए गए हैं. हालांकि, पहले यही कोशिश कीजिएगा कि आप बिना जवाब देखे ही इन सवालों के जवाब दे सकें. इसके बाद ही आप अपने आंसर मिलाइगा. 

सवाल- भारत में प्रोफेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है? 
जवाब- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कहते हैं. 

सवाल- मगध के उत्थान के लिए कौन सा शासक उत्तरदायी है?
जवाब- मगध के उत्थान के लिए बिंबिसार उत्तरदायी है. 

सवाल- अंकोरकोट वाट मंदिर किस नदी के किनारे बना है?
जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अंकोरकोट वाट मंदिर है, जो कंबोडिया के अंकोर में स्थित है. यह अद्भुत मंदिर मेकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में स्थित है. इस मंदिर को कंबोडिया के लिए सम्मान का प्रतीक माना जाता है, जिसे यहां के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया है. 

सवाल- उस क्राइम बॉस का क्या नाम था जो 'Feared Chicago Outfit' का प्रमुख था? 
जवाब- अल कैपोन (Al Capone)

सवाल- भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है? 
जवाब- भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है. 

सवाल- सबसे ज्यादा अकादमी पुरस्कार किसने जीते हैं? 
जवाब- सबसे अधिक अकादमी पुरस्कार जितने वाले शख्स वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) हैं. 

सवाल- सचिन तेंदुलकर को 2008 में किस सम्मान से पुरस्कृत किया गया था? 
जवाब- सचिन तेंदुलकर को साल 2008 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. 

सवाल- इसरो का हेड्क्वॉर्टर कहा स्थित है? 
जवाब-  इसरो का मुख्यालय बेंगलूरु में स्थित है. इसकी गतिविधियां विभिन्न केंद्रों और इकाइयों में फैली हुई हैं. 

सवाल- संसद में कौन-कौन से सदन हैं?
जवाब- संसद में दो सदन लोक सभा और राज्य सभा हैं. 

Trending news