BARC Recruitment 2022: एटॉमिक रिसर्च सेंटर में 10वीं पास के लिए जॉब, बस होनी चाहिए ये खूबी; ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

BARC Recruitment 2022: एटॉमिक रिसर्च सेंटर में 10वीं पास के लिए जॉब, बस होनी चाहिए ये खूबी; ऐसे करें अप्लाई

BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में स्टेनोग्राफर, वर्क असिस्टेंट और ड्राइवर के लिए 89 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2022

BARC Stenographer/Driver/Work Assistant Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी का सुनहरा मौका दिया है. 10वीं पास कैंडिडेट स्टेनोग्राफर (Stenographer), वर्क असिस्टेंट (Work Assistant) और ड्राइवर (Driver) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है. अगर आप भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप 31 जुलाई से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूर कर दें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जहां सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी (SC), एसटी (ST) और महिला उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. स्टेनोग्राफर, वर्क असिस्टेंट और ड्राइवर पद के लिए योग्यता दसवीं पास है. वहीं कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates of BARC Recruitment 2022)

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि- 1 जुलाई, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 जुलाई, 2022

आवेदन शुल्क कितना लगेगा (Fee For Application)

सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी/महिला कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

कुल पदों की संख्या- 89 (Total Post For BARC Recruitment 2022)

वर्क असिस्टेंट (Work Assistant)- 72
स्टेनोग्राफर (Stenographer)- 06
ड्राइवर (Driver)- 11

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए (Age Limit For BARC Recruitment 2022)

कैंडिडेट की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र में छूट (Age Relaxation) स्टेनोग्राफर, वर्क असिस्टेंट और ड्राइवर को बार्क रिक्रूटमेंट 2022 (BARC Recruitment 2022) के नियमों के हिसाब से दिया जाएगा.

आवेदन के लिए योग्यता (Eligibility For BARC Recruitment 2022)

वर्क असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए वर्क असिस्टेंट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. वहीं, स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा इंग्लिश स्टेनोग्राफर स्पीड 80 वर्ड प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं ड्राइवर पद के लिए कैंडिडेट को क्लास 10 पास होना चाहिए. उसके पास लाइट मोटर व्हीकल या हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और ड्राइविंग का 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news