उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में मजदूरों को फंसे हुए आज 7 दिन हो गए हैं...। जैसे जैसे वक्त बीतता जा रहा है... टनल के अंदर मजूदरों के घरवालों का धैर्य टूटता जा रहा है...। इस मिशन में लगी एजेंसियां तमाम संभावनाओं पर विचार कर रही है...। ZEE NEWS को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक, सुंरग से लोगों को निकालने के लिए प्लान बी पर भी विचार किया जा रहा है यानी हम जिस प्लान बी की बात कर रहे हैं, वो है वर्टिकल ड्रिलिंग. जानकार अब वर्टिकल ड्रिल की संभावना टटोल रहे हैं. विशेषज्ञों की टीम टनल के ऊपर पहुंची और यहां पर कुछ बिंदुओं की पहचान की. जियोलॉजिस्ट वर्टिकल मैपिंग के लिए भी पहुंचे हैं..