Ram Mandir Crowd: प्रभु श्रीराम के नूतन घर में विराजमान होने के बाद अयोध्या में राम भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. और इसी के साथ अयोध्या वासियों की आमदनी न सिर्फ राम नगरी बल्कि उत्तर प्रदेश की किस्मत भी बदलने वाली है. ये दावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया है. SBI के मुताबिक सिर्फ अयोध्या की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार के खजाने में 20 से 25 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी . SBI के मुताबिक अगले साल 2025 तक अतिरिक्त आमदनी की शुरुआत हो जाएगी. SBI के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में पर्यटक 4 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे. साल 2027-28 तक देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हो जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा योगदान होगा. अकेले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 500 अरब डॉलर को पार कर जाएगी.