क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर के सेलिब्रेशन तक पहाड़ों की सांस फूली हुई है, लोग जश्न के मूड में हैं. ट्रैफिक जाम ने मनाली से लेकर चेन्नई तक लोगों के जश्न को फीका किया हुआ है. सवाल ये भी है कि क्या घूमने-फिरने या मौज-मस्ती के नाम पर इस तरह ट्रैफिक जाम को बढ़ाने के लिए कहीं हम ही तो जिम्मेदार नहीं है. देश के कई हिस्सों में क्यों इतना ट्रैफिक जाम है. देखिए ये खास रिपोर्ट.