सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल दहलाने वाला वीडियो, जिसमें काजीरंगा पार्क में सफारी करते वक्त मां-बेटी के साथ हुआ हादसा. दरअसल सभी लोग जंगल में सफारी कर रहे थे. तीन गाड़ियां आती हैं, जिसमें से एक गाड़ी में से मां और बेटी गिर जाती है और इतने में ही गैंडा दैड़ता हुआ उनके पास आ जाता है, लेकिन वो दोनों बच जाती है. आप भी ये वीडियो देखें...