इजरायल जिस तरह अपने नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए गाजा पर बमबारी कर रहा है, और गाजा में हमास आतंकियों को खत्म कर रहा है। आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर रहा है। उसे देखकर दुनिया दो गुटों में बंट गई है...एक तरफ कुछ देश इजरायल के साथ है तो दूसरी तरफ अरब देश हमास की ढाल बने हुए है. Iran के अलावा Qatar, Lebanon, Saudi Arabia, Turkiye एकजुट होकर इजरायल के खिलाफ रणनीति पर काम कर रहे हैं। Turkiye के राष्ट्रपति Erdogan ने हमास को एक आतंकी संगठन मानने से ही इनकार कर दिया। ये वही तुर्किये है जो पाकिस्तान का भी खुलकर समर्थन करता है..