अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि मणिपुर में हिंसा हुई है, इससे हम इनकार नहीं कर रहे. लेकिन इस पर राजनीति हो रही है, वह शर्मनाक है. हम हमेशा से मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार थे, लेकिन विपक्ष ने भ्रम फैलाया. इनको सिर्फ विरोध करना था,चर्चा नहीं.