Vastu Shastra: कंंगाली का मुंह देखने को मजबूर कर देती हैं ये 8 आदतें, वक्त रहते हो जाएं सावधान
Advertisement

Vastu Shastra: कंंगाली का मुंह देखने को मजबूर कर देती हैं ये 8 आदतें, वक्त रहते हो जाएं सावधान

Vastu tips For Money: आपके अंदर लालच करने और आलस करने जैसी आदत है ताे आपके पास कभी धन नहीं रुकता है जाे लाेग दूसराें की आलाेचना करते हैं. वह भी हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते हैं.

प्रतीकात्मक चित्र

Astro Tips For Money: आपकी कुछ आदतें आपको कंगाल बना सकती हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. आज हम आपको उन 8 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से माता की कृपा से आप दूर हो जाते हैं. अगर इन आदतों को वक्त रहते आपने बदल दिया तो जीवन में तरक्की का मार्ग खुल जाएगा. गरुण पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को अपना जीवन कैसे जीना चाहिए जिससे उसके भाग्य खुल जाएं. व्यक्ति की मेहनत और किस्मत का उसके जीवन में बड़ा योगदान रहता है लेकिन उसका स्वभाव और आदतें किस्मत को कई तरह से प्रभावित करती हैं.

जीवन में लालच छोड़ दें

अगर आप जीवन में लालच करते हैं तो उसे छोड़ दें क्योंकि इससे आपका कमाया हुआ धन आपके पास नहीं टिकता है और लालच आपकी जेब में धन को रुकने नहीं देता है.

अहंकार न करें

किसी भी चीज पर आप अहंकार न करें. अहंकार करने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और कमाया हुआ पैसा भी फालतू के खर्चों में चला जाता है. अहंकार करने से आपके सोचने की क्षमता में कमी आती है.

घर को गंदा न रखें

अगर आपका घर गंदा है और साफ-सफाई नहीं होती है तो आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है. घर के दरवाजे से लेकर कमरों तक हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए क्योंकि साफ-सुथरे घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है.

गंदे कपड़े न पहने

गंदे कपड़े कभी नहीं पहनने चाहिए. हमेशा साफ-सुथरे और धुले हुए कपड़े पहने ताकि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न रहें.

पैरों को घसीट कर न चलें

पैरों को जमीन पर घसीट कर नहीं चलना चाहिए. इससे आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं रहता है और आपके घर में आए दिन कलह होती रहती है.

किसी की आलोचना न करें

यदि आप हर किसी की आलोचना किया करते हैं तो आपके घर दरिद्रता आती है इसलिए हमेशा लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए.

मेहनत से जी न चुराएं

कोई व्यक्ति मेनहत से जी चुराता है और परिश्रम नहीं करना चाहता है तो ऐसे व्यक्तियों के पास भी मां लक्ष्मी नहीं आती हैं इसलिए अपने कामों को ठीक से करना चाहिए.

आलस को त्याग दें

जो व्यक्ति सुबह देर तक सोते हैं, उनके अंदर दिनभर आलस भरा रहता है. ऐसे व्यक्तियों के आगे धन की हमेशा परेशानी रहती है इसलिए जीवन में आलस को त्याग दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news