जब जान्हवी कपूर ने 'धड़क' के सेट पर मां श्रीदेवी को आने से कर दिया था मना, कभी नहीं खत्म होता ऐसा पछतावा
Advertisement
trendingNow12144057

जब जान्हवी कपूर ने 'धड़क' के सेट पर मां श्रीदेवी को आने से कर दिया था मना, कभी नहीं खत्म होता ऐसा पछतावा

Janhvi kapoor & Sridevi Relation: एक बेटी ले लिए उसकी मां शक्ति और प्रेरणा का स्त्रोत होती है. लेकिन फिर भी कई बार बेटियां ऐसी बातें अपनी मां से कर बैठती हैं जिसके दुख से वह खुद कभी नहीं निकल पाती है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ऐसी ही एक गलती का बोझ उठा रही हैं.

 

जब जान्हवी कपूर ने 'धड़क' के सेट पर मां श्रीदेवी को आने से कर दिया था मना, कभी नहीं खत्म होता ऐसा पछतावा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. वैसे तो उनके पास की किसी चीज की कमी नहीं है. लेकिन फिर भी उन्हें एक चीज का पछतावा है. एक ऐसी बात जो उन्होंने अपनी स्वर्गवासी मां से कही थी. बता दें कि आज जान्हवी कपूर अपना 27वां जन्म दिन मना रही हैं.

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने यह खुलासा किया था कि उन्हें अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के सेट पर अपनी मां को आने से रोकने का पछतावा है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का बहुत दुख होता है अब कि वो अपनी मां से बहुत कुछ सीख सकती थी लेकिन खुद को साबित करने के चक्कर में उन्होंने हमेशा मां को नजरअंदाज किया.

लोगों की बातों के कारण मां को रखा दूर

एक्ट्रेस बताती हैं कि मैंने लोगों को बहुत गंभीरता से लिया, और अब मुझे यह अफसोस होता है कि वह एक मां के रूप में मेरी मदद करने के लिए, मेरे साथ सेट पर रहने के लिए बेताब थी, और मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. 

बेटियां क्यों दुखाती है मां का दिल

बेटियां ये बात बहुत अच्छी तरह से समझती हैं कि एक बच्चे को संघर्ष करते हुए या दुखी देखना एक मां के लिए कितना मुश्किल होता है. इसलिए कई बार खुद को मजबूत दिखाने के लिए बेटियां अक्सर अपनी मां से ऐसी बातें कर देती हैं जिसका दुख उन्हें खुद भी होता है. लेकिन इसके पीछे कभी भी उनकी मंशा अपनी मां को दुखी करना नहीं होता है.

पछतावा करने से बेहतर है ये काम

जीवन के सफर में कब कौन साथ छोड़कर चला जाए इसका कुछ पता नहीं होता है. इसलिए हमेशा उन लोगों की भावनाओं की कद्र करना जरूरी है जो आपके अपने हैं, जिनके लिए आपका सफल होना खुश होना सबसे बड़ी उपलब्धि है.

Trending news