Advertisement
trendingPhotos1512447
photoDetails1hindi

Winter Care: सर्दियों में फट गए हैं गाल, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे; चेहरा हो जाएगा Katrina जैसा!

Soft cheek: सर्दी का मौसम कई लोगों को खूब भाता है क्‍योंकि इस मौसम में रंग बिरंगे स्वेटर, जैकेट और कैप्स पहनने का मजा ही कुछ और होता है, लेकिन ठंड की वजह से हाथ पैर और चेहरा ड्राई हो जाता है. ऐसे में आप स्किन को मुलायम बनाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्‍तेमाल करते हैं. आप इस समस्‍या को प्राकृतिक तरीके से भी खत्‍म कर सकते हैं. इसके लिए आप ये 4 घरेलू नुस्‍खें अपना सकते हैं.     

इन नुस्‍खों से ठीक होगी स्किन प्रॉब्‍लम

1/5
इन नुस्‍खों से ठीक होगी स्किन प्रॉब्‍लम

अगर आप स्किन को नेचुरल तरीके से ठीक करना चाहती हैं तो आप मलाई और हल्दी, शहद और हल्दी, केले का फेस पेक और देसी घी के नुस्‍खें अपना सकती हैं. ये बहुत ही आसान है और 10 से 15 मिनट में इसे अप्‍लाई कर सकती है, तो आइए जानते हैं. इन्‍हें कैसे इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इन नुस्‍खों को महिला या पुरुष कोई भी आजमा सकता है. 

 अब किसी और की जरूरत नहीं

केले का फेस पैक

2/5
केले का फेस पैक

केले (Banana) को मैश करें. उसमें थोड़ी सी मलाई और नींबू का रस मिला लें. इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसे करीब 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. इससे आपके फेस पर ग्लो और स्मूदनेस आ जाएगी. 

 

मलाई और हल्दी का करें इस्‍तेमाल

3/5
मलाई और हल्दी का करें इस्‍तेमाल

चेहरे की त्‍वचा को नाजुक बनाने के लिए एक चम्मच मलाई लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी डाल दें, इस लेप को अपने फटे गालों पर लगाकर छोड़ दें. आप इस लेप से चेहरे पर हल्की मसाज भी कर सकते हैं. ये नुस्‍खा रोजाना सोते समय अपनाएं. इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.

 

शहद और हल्दी का करें इस्‍तेमाल

4/5
शहद और हल्दी का करें इस्‍तेमाल

शहद और हल्दी में थोड़ा सा ओट्स पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्‍ट को 10 से 12 मिनट तक चेहरे पर लगा लें और उसके बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो लें. शहद फटी हुई स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, वहीं हल्दी स्किन को रिपेयर करती है और ओट्स डेड स्किन को हटाने में मदद करता है. 

 

करें देसी घी का मसाज

5/5
करें देसी घी का मसाज

अगर आपके गाल फट गए हैं और रूखेपन की वजह से उनमें खिंचाव हो रहा है, तो गालों पर देसी घी से मसाज कर लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिला दें. इससे लगभग एक मिनट मसाज करें. घी से बहुत जल्‍द ही चेहरा मुलायम हो जाता है और नेचुरल ग्लो भी आता है.  

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़