Straight Hair Remedies : आप घुंघराले बाल से हैं परेशान, एक बार ये सस्‍ता तरीका अपना लीजिए
Advertisement
trendingNow11305855

Straight Hair Remedies : आप घुंघराले बाल से हैं परेशान, एक बार ये सस्‍ता तरीका अपना लीजिए

Hair Care Tips: कई लोग अपने घुंघराले बाल से परेशान होते है. बालों को सीधा करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. बालों के लिए पार्लर पर हजारों रूपये खर्च कर देते हैं. लेकिन फिर भी कोई परमानेंट सॉल्‍यूशन नहीं मिलता. एक बार आप इसके लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर के देख सकते हैं. 

Straight Hair Remedies : आप घुंघराले बाल से हैं परेशान, एक बार ये सस्‍ता तरीका अपना लीजिए

Natural Straighten Hair Permanently: आज कल महिलाओं में स्ट्रेट बालों के लिए क्रेज दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कई महिलाओं के बाल घुंघराले होते है. जिससे कई महिलाएं परेशान रहती हैं. इन्‍हें स्ट्रेट रखने के लिए महिलाएं स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट भी करवाती हैं. जिसके लिए ब्‍यूटी पार्लर में हजारों रूपये खर्च करना होते हैं. लेकिन नेचुरली स्ट्रेट बाल दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं. वह दूर से चमकते भी हैं. बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं. 

शहद और दूध से बाल होंगे सीधे 

बालों में केराटिन प्रोटीन होता है. दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो स्वास्थ्य से लेकर बालों तक सभी जगह फायदेमंद माना जाता है. इसमें फैट भी होता है.  जिससे बाल सीधे भी होंगे और सॉफ्ट भी होंगे. वहीं शहद आपके बालों को चमका देता है. इन आसान तरीके से आप बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं. इन्‍हें कैसे  उपयोग करना है. आइए जानते हैं. 

किन किन चीजों की होगी जरूरत 

1 चम्मच शहद और 1 कप दूध 

कैसे बनाएं 

बर्तन में 1 चम्मच शहद और 1 कप दूध डालें. दोनों चीजों को मिलाकर उनका पेस्ट बना लीजिए. 

बालों में कैसे लगाएं 

बालों को शैंपू से धो लीजिए. उसके बाद बनाए गए पेस्‍ट को बालों पर लगाएं. पेस्‍ट को बालों पर 5 मिनट तक लगा रहने दें. 5 मिनट बाद साधारण पानी से बालों को धो लीजिए.   

 चावल का आटा, मुल्तानी मिट्टी और अंडे से करें बाल स्ट्रेट

अंडे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते है. इससे आप अपने बालों को आसानी से सीधा कर सकती हैं.  इसके साथ ही अगर आप बालों को घुंघराले करना चाहती हैं तो इसमें चावले का आटा मिला सकती हैं. 

किन किन चीजों की होगी जरूरत 

1 अंडे की सफेद जर्दी, 1/4 कप चावल का आटा और 1 कप मुल्तानी मिट्टी

कैसे बनाएं 

बर्तन में 1 अंडे की सफेद जर्दी, 1/4 कप चावल का आटा और 1 कप मुल्तानी मिट्टी डाल लीजिए. इसे अच्‍छे मिक्‍स कीजिए. 

बालों में कैसे लगाएं 

बनाए हुए पेस्‍ट को बालों में लगा लीजिए. फिर कंघी कीजिए. ताकि यह बालों में अच्‍छे तरीके से लग जाए. 1 घंटे तक इस पेस्ट को अपने बालों में लगा रहने दें. अब इसके बाद सल्फेट-फ्री शैंपू ( सल्फेट एक तरह का केमिकल बेस ) से बालों को अच्छे धो लें. 1 हफ्ते तक इसका इस्तेमाल करते रहें. आप देखेंगी कुछ हफ्तों में  आपके बाल सीधे होने लगेंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news