Skin Treatment: पैरों की शाइनिंग को बढ़ाने का नायाब तरीका, घर पर ही मिटाएं ये काले धब्बे
Advertisement
trendingNow11338731

Skin Treatment: पैरों की शाइनिंग को बढ़ाने का नायाब तरीका, घर पर ही मिटाएं ये काले धब्बे

Treatment at Home: बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करके आप अपने पैरों की सफाई कर सकते है, इससे पैर चमकने लगेंगे और ये घरेलू नुस्खा आपके पैसे भी बचाएगा.

फाइल फोटो

Treatments for Glowing Skin: हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन खूबसूरत दिखे. उसके लिए कई लोग हजारों रुपये पार्लर में जाकर खर्च करते हैं. जितना ध्यान हम अपने हाथ और चेहरे का रखते हैं उतना ही ध्यान हमें अपने पैरों का भी रखना चाहिए. कभी कभी आप देखेंगे कि पैरों की स्किन पर गहरे काले धब्बे पड़ जाते हैं. इसकी वजह से चप्पल पहनकर चल पाना मुश्किल हो जाता है. पैर बड़े अजीब और उम्रदराज दिखने लगते हैं और काफी पैसे पार्लर में जाकर खर्च कर देते हैं जिससे कुछ बेहतर परिणाम भी नहीं मिलता है लेकिन यहां पैरों के काले धब्बे दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप इन्हें हमेशा के लिए खुद से दूर कर सकते हैं.

बेकिंग पाउडर से दूर होंगे पैरों के काले धब्बे

पैर के काले धब्बों के लिए घर के किचन में रखी बेकिंग पाउडर नाम की चीज बेहद कारगर साबित हो सकती है. याद रहे अगर पैर पर घाव हो या उनमें खून आता हो तो इस नुस्खे का इस्तेमाल ना करें. आपको करना बस इतना है कि पैर पर थोड़ी देर के लिए बेकिंग सोडा लगाकर छोड़ देना है फिर धो लेना है. इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी और चमकने लगेगी.  

इस्तेमाल से पहले तरीका जान लें

बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल पैर के नाखूनों को भी चमकाएगा और उनमें मौजूद रूखेपन से छुटकारा देगा. सबसे पहले एक कप पानी, एक बड़ा चम्मच बेकिंग पाउडर, एक छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल और एक छोटा चम्मच नमक लेना है. इनको आपस में मिक्स करना है फिर इस मिश्रण से पैरों को पर लगाना है और धीरे धीरे स्क्रब करना है. इसके बाद 3 से 4 मिनट के लिए पैरों को गुनगुने पानी में डाल लें फिर को पोछ कर नारियल का तेल लगा लें. यह काम आपको रोज करना है. ऐसा करने से पैरों के काले धब्बे धीरे धीरे खत्म हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news