White Hair: जवानी में पहली बार सिर पर नजर आए सफेद बाल? इस तरह लगाएं फुल स्टॉप
Advertisement
trendingNow11653507

White Hair: जवानी में पहली बार सिर पर नजर आए सफेद बाल? इस तरह लगाएं फुल स्टॉप

White Hair Issue: कोई भी युवा ये नहीं चाहता कि कम उम्र में उसके बाल सफेद हो जाएं, ऐसे में आपको कुछ हेल्दी लाइफ रूटीन को फॉलो करना होगा, तभी व्हाइट हेयर का डर खत्म हो पाएगा. 

White Hair: जवानी में पहली बार सिर पर नजर आए सफेद बाल? इस तरह लगाएं फुल स्टॉप

Premature White Hair Problem: एक दौर ऐसा था जब बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र की निशानी माना जाता था, लेकिन अब व्हाइट हेयर का एज से कोई वास्ता नहीं रह गया है. अब 20 से 25 साल के युवा भी सिर के बाल पकने से परेशान रहते हैं, जिसको लेकर अक्सर उन्हें लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. कई बार बालों को काला करने के लिए लोग केमिकल बेस्ड हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये उलटा नुकसान कर सकता है, क्योंकि इससे बाल रूखे हो सकते हैं. अगर आपके सिर पर पहली बार सफेद बाल दिखें तो घबराने की जरूरत नहीं है. हम आज आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से न सिर्फ सिर पर नए सफेद बाल नहीं आएंगे, बल्कि इससे पहले से मौजूद व्हाइट हेयर दोबारा डार्क हो जाएंगे.

सफेद बालों को आने से कैसे रोकें?
अगर आप चाहते हैं कि कम उम्र में सिर पर सफेद बाल न आएं तो इससे पहले आपको उन वजहों पर गौर करना होगा जिसकी वजह से ऐसी परेशानी पेश आती है. आमतौर पर हम अपनी डेली लाइफ में कुछ बुरी आदतें अपनाते हैं जिनसे तौबा करनी बेहद जरूरी है, तभी मनचाहा रिजल्ट हासिल हो सकेगा.

1. अनहेल्दी फूड को छोड़ें
यंग एज में ऑयली, फास्ट, जंक और स्ट्रीट फूड खाने की चाहत काफी ज्यादा होती है, भले ही ये आपकी जुबान को कितने भी टेस्टी क्यों न लगें, लेकिन ये हमारे शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. ये न सिर्फ हमारी आंत, किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि बालों के पोषण पर भी बुरा असर पड़ता है. अगर आपका पेट हेल्दी नहीं होगा तो इसका बुरा असर बालों पर होना तय है. इसके बजाय आप ऐसे हेल्दी फूड्स को डेली डाइट में शामिल करें जिनमें प्रोटीन, विटामिन,  कैल्शियम, जिंक, आयरन और कॉपर की भरपूर मात्रा पाई जाती है.

2. टेंशन को करे कम
हमारे बुजुर्ग अक्सर ऐसा कहते हैं कि 'चिंता चिता समान है', ये बात काफी हद तक सभी भी है. अगर आप हमेशा तनाव में रहेंगे तो शरीर के कई हिस्सों पर बुरा असर पड़ेगा. इसमें हमारे बाल भी शामिल हैं. बेहतर है कि आप एक खुशहाल जीवन जीने की कोशिश करें और बेवजह टेंशन न लें. आप मेडिटेशन की मदद से डिप्रेशन को दूर कर सकते हैं और फिर दोबारा बाल सफेद नहीं होंगे.

3. सिगरेट और शराब से करें तौबा
हमारे समाज में सिगरेट और शराब को एक बुरी लत का दर्जा दिया जाता है क्योंकि ये हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह साबित होता है. ऐसा करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता जिसके कारण बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं. इसलिए स्मोकिंग और ड्रिंकिंग को जितनी जल्दी छोड़ दें उतना ही बेहतर है.

 

4. फिजिकली एक्टिव रखें
बेहतर सेहत के लिए आपको फिजिकली एक्टिव रहने की सलाह दी जाती है. अगर आप रेगुलर एक्सरसाइज नहीं करेंगे तो ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाएगा और खून का संचार बालों तक ढंग से नहीं होगा. इसलिए वर्कआउट पर हमेशा ध्यान दें, भी आपके बाल हेल्दी रहेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news