Home Remedy: बालों को सुंदर बनाने में कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं. हम घर के किचन में रखी कुछ चीजों को बालों में लगाकर डैंड्रफ और दूसरी हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं.
Trending Photos
Hair Care Home Remedies: खूबसूरत बाल हर किसी को लुभाते हैं. लड़कियों को लंबे बालों का बहुत शौक होता है, लेकिन लंबे बाल पाना इतना आसान नहीं है. डैंड्रफ लंबे बालों के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा है. डैंड्रफ बालों की जड़ों में जमकर उन्हें कमजोर बना देता है. अगर लंबे और खूबसूरत बाल चाहिए तो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करना होगा. अगर आप भी खूबसूरत, लंबे, घने और शाइनी बालों को पाने की चाहत रखते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं.
मेथी (Methi)
मेथी बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो बालों को फायदा पहुंचाते हैं. मेथी के दानों को पानी में भिगोकर बालों में लगाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है. मेथी का पेस्ट लगाने से जबरदस्त शाइन आ जाती है. मेथी बालों को मजबूत बनाती है और ग्रोथ करने में मदद करती है.
नीम (Neem)
नीम (Neem) में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो बालों में जमा गंदगी को साफ करने का काम करते हैं. नीम का पानी बालों में लगाने डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. इस पानी से बालों को धोने से बालों की खुजली भी दूर हो जाती है.
लहसुन (Garlic)
लहसुन में मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों के लिए फायदेमंद हैं. लहसुन डैंड्रफ की परेशानी दूर कर देता है. लहसुन को पीसकर इसका पेस्ट थोड़े पानी में मिलाएं और बालों की जड़ों पर लगाएं. इस तरह से लहसुन लगाने से बालों से डैंड्रफ दूर हो जाएगा. लहसुन को सरसों के तेल में गर्म करके भी लगा सकते हैं.
नारियल तेल (Coconut Oil)
नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. नारियल के तेल को लगाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है. शुद्ध नारियल का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ ठीक तरह से होने लगती है. नारियल के तेल में जायसेन के फूल डालकर लगाने से बाल शाइनी हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं