MPPEB Group 2 Exam: मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2 पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow11374991

MPPEB Group 2 Exam: मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2 पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल

MPPEB Group 2 Notification 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने कई सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है. दरअसल,  राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2, सबग्रुप 2 के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी. देखें डिटेल...

MPPEB Group 2 Exam: मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2 पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल

MPPEB Group 2 Notification 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ. ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं, उनके लिए काम की खबर है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board) ने कई सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है. दरअसल,  मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2, सबग्रुप 2 के तहत सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts), लेखापाल (Accountant), उप अंकेक्षक (Deputy Auditor) और समकक्ष पदों पर भर्ती निकाली है.

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन और मैन्युअल जारी कर दिया गया है. फिलहाल, एमपीपीईबी ने इस भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन में रिक्त पदों का ऐलान नहीं किया है. मध्य प्रदेश ग्रुप 2 संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकेंगे. 

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 से शुरू की जाएगी.
अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2022 तक एप्लीकेशन सब्मिट कर सकेंगे. 

जानें कब आयोजित होंगे एग्जाम
इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सतना शहरों में बनाए गए केंद्रों पर किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश ग्रुप 2 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, मध्य प्रदेश के रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों  को आवेदन शुल्क 250 रुपये देना होगा.

ऐसे करें  ग्रुप 2 भर्ती के लिए आवेदन 
सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा.
यहां उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकेंगे.
इसके बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 
अभ्यर्थियों को पोर्टल शुल्क अलग से देना होगा. 
एप्लीकेशन में किसी भी तरह की त्रुटि सुधार या जरूरी संशोधन 27 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकेगा.

Trending news