Odisha Govt Jobs 2022: ओडिशा के हेल्थ डिपार्टमेंट में बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी.
Trending Photos
Odisha Health Department Govt Jobs 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो मेडिकल की फील्ड से आते है, उनके लिए बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है. ओडिशा हेल्थ डिपार्टमेंट में वैकेंसी की भरमार है. दरअसल, ओडिशा लोक सेवा आयोग ( Odisha Public Service Commission ) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों बंपर पर भर्ती निकाली है. इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यहां आपको मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स दी जी रही है.
इच्छुक कैंडिडेट्स ओपीएससी (OPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अभी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरू नहीं हुई है, कैंडिडेट्स 27 दिसंबर 2022 से अप्लाई कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल
ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 दिसंबर से होने जा रही है.
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2023 है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से निकली मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से MBBS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास ओडिशा मेडिकल पंजीकरण अधिनियम के तहत वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले 1 जनवरी 2022 को कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर लेवल 12, सेल -1 के तहत 56,100 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को सामान्य महंगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे.