Kendriya Vidyalaya Sangathan Jobs: केंद्रीय विद्यालय संगठन में लंबे समय बाद बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए टीचिंग और नॉन टीचिंग 13404 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
Trending Photos
Government Jobs 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, उनके लिए शानदार मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बंपर वैकेंसी निकाली है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की भर्ती पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस बंपर वैकेंसी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स यहां दी जा रही है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा की जा रही टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13404 पदों को भरा जाएगा. इन कुल पदों में से टीचिंग स्टाफ के कुल 11744 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जबकि, नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 1649 पदों को भरा जाएगा.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 1409
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 3176
प्रायमरी टीचर (PRT)- 6414
पीआरटी (संगीत)- 303
सहायक आयुक्त- 52
प्राचार्य- 239
वाइस प्रिंसिपल- 203
लाइब्रेरियन- 355
वित्त अधिकारी- 6
सहायक अभियंता (सिविल)- 2
सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)- 156
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (यूडीसी)- 322
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (एलडीसी)- 702
हिन्दी ट्रांसलेटर- 11
स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 54
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग- 1000 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन - 0
आयु सीमा
पीजीटी - अधिकतम आयु सीमा 40 साल
टीजीटी और लाइब्रेरियन - अधिकतम आयु सीमा 35 साल
पीआरटी - अधिकतम आयु 30 साल
इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी गई है.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन से योग्यता संबंधी डिटेल हासिल कर लें.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन इन चरणों के आधार पर की जाएगी.
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट