Central Bank Bharti: सेंट्रल बैंक ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow11374831

Central Bank Bharti: सेंट्रल बैंक ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल

Central Bank SO Recruitment 2022: बैंक में भर्ती के लिए इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ने विभिन्न विभागों में एसओ की भर्ती निकाली है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Central Bank Bharti: सेंट्रल बैंक ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल

Central Bank SO Recruitment 2022: ऐसे अभ्यर्थी जो बैंक में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए बैंक ने 28 सितंबर 2022 को भर्ती विज्ञापन जारी किया था.

सेंट्रल बैंक में विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Central Bank SO Recruitment 2022) पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. आखिरी तारीख का इंतजार न करें.  

वैकेंसी डिटेल
सेंट्रल बैंक ने कुल 110 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें आईटी (V), इकोनॉमिस्ट (V), डेटा साइंटिस्ट, रिस्क मैनेजर, आईटी एसओसी एनालिस्ट, आईटी सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर (क्रेडिट), क्रेडिट ऑफिसर, डेटा इंजीनियर, आईटी, रिस्क मैनेजर, लॉ ऑफिसर, आईटी (II), सिक्योरिटी (II), फाइनेंशियल एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर्स, इकनॉमिस्ट (II) और सिक्योरिटी के पद शामिल हैं.

आवेदन शुल्क
सेंट्रल बैंक में विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित है. 

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक में विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वहीं, सेंट्रल बैंक के नोटिफिकेनश के अनुसार खाली पदों के सापेक्ष ज्यादा आवेदन आते हैं तो ऐसे में रिटर्न एग्जाम आयोजित किया जा सकता है. अब ऐसे में इन पदों पर अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू शेड्यूल की सूचना बैंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए देगा.

Trending news