UPSSSC PET Exam 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट जारी, जानें कब तक है स्कोर कार्ड की वैलिडिटी
Advertisement

UPSSSC PET Exam 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट जारी, जानें कब तक है स्कोर कार्ड की वैलिडिटी

UPSSSC PET Result 2022 Declared: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. साइट पर हैवी ट्रैफिक के कारण आन वाली दिक्कत खत्म हो चुकी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UPSSSC PET Exam 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट जारी, जानें कब तक है स्कोर कार्ड की वैलिडिटी

UPSSSC PET Result 2022 Declared: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी पीईटी परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

24 जनवरी 2024 तक की वैलिडिटी
इस परीक्षा में 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि 8 जनवरी 2023 को पीईटी स्कोर 2021 की वैलिडिटी समाप्त हो गई है, जिसके बाद लगातार अभ्यर्थी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही यह ऐलान भी किया गया है कि पीईटी स्कोर 2022 की वैलिडिटी 24 जनवरी 2024 तक रहेगी. 

इस रिजल्ट की लिंक 24 जनवरी 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के लिए उपलब्ध रहेगी. बता दें उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन की ओर अब तक दो बार यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. इसके स्कोर के आधार पर यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के खाली पदों पर चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्तियां की जाती हैं. 

जानें कब होगा पीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन
यूपीएसएसएससी अब पीईटी परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटा है, कयास लगाए जा रहे हैं कुछ महीनों के अंदर इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. जो अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 में शामिल होना चाहते हैं, वे मई-जून 2023 में इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं सितंबर-अक्टूबर 2023 में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. 

194 कैंडिडेट्स का रुका स्कोर
यूपीएसएसएससी ने एक नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि 194 कैंडिडेट्स के स्कोर निरस्त किए गए हैं. इन 194 कैंडिडेट्स ने अपनी ओएमआर आंसरशीट में त्रुटिपूर्ण प्रश्न पुस्तिका संख्या अंकित की थी. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर, परिणाम देखने के लिए लिंक प्रदर्शित होता है, इसे ओपन करें.
मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सबमिट करें और परिणाम देखें.
इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Trending news