Zee Ek Bharat Shreshtha Bharat : महाराष्ट्र की राजनीति पर बात करने के लिए ज़ी न्यूज़ के मंच पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी पहुंचे. आर्थित राजधानी मुंबई में ज़ी न्यूज़ के समागम में चुनावों में विपक्ष के फैलाए नैरेटिव से हुए नुकसान से लेकर हर महाराष्ट्र में पार्टी और महायुति के प्रदर्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया.
Trending Photos
Devendra Fadnavis Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले आज प्रदेश की राजधानी मुंबई में ZEE NEWS के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कॉन्क्लेव मुंबई का मंच सजा. इस आयोजन में महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की ज़ी न्यूज़ के मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वक्फ बिल संशोधन, लोकसभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में महायुति के प्रदर्शन, परिवारवाद, विपरीत विचारधारा से मेल और धारावी में धार्मिक स्थल पर हुए तनाव से लेकर हर मुश्किल सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.
विपक्ष की राजनीति को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष उस कार्ड को खेल रहा है, जिसका फायदा उसे लोकसभा चुनावों में मिला. पूरे इंटरव्यू में खासकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने विपक्ष के नैरेटिव और इकोसिस्टम की बात की. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि जब आप सबकुछ जानते हैं, तो कौन बना रहा है नैरेटिव और कैसे वो इस तरह से बन रहा है जिसे सरकार टैकेल नहीं कर पा रही है, उस पर क्या कहेंगे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर देवेंद्र फडणवीस
डिप्टी सीएम फडणवीस ने मंच से अजित पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों से लेकर हर मुश्किल सवाल के जवाब दिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को अधिक सीटें मिलने से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने अजित पवार के खिलाफ पहले अभियान चलाने फिर मिलकर सरकार चलाने के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें- हिजबुल्ला का THE END! लेबनान में इजरायल की सबसे बड़ी फतह, चीफ नसरल्लाह समेत सारे दिग्गज ढेर
झूठा नैरेटिव... इको सिस्टम और वोट जिहाद
अजित पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर उठते सवालों और लोकसभा चुनाव में सहयोगियों के वोट ट्रांसफर नहीं पाने को लेकर सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि झूठे नैरेटिव के अर्थमैटिक से महाराष्ट्र में महायुति को नुकसान हुआ कि बीजेपी की 400 सीटें आ जाएंगी तो ये लोग सब बदल देंगे. इससे एस-एसटी वर्ग में सबसे ज्यादा पोलराइजेशन हुआ और हमारी सीटें कम हो गईं. इस चुनाव में हमें वोट जिहाद देखने को मिला. धुले सीट की 6 में से 5 असेंबली में हम आगे थे लेकिन अकेले मालेगांव में कांग्रेस को एक लाख से ज्यादा वोट मिला. इसका नुकसान हमें हुआ. झूठ की उम्र लंबी नहीं छोटी होती है. इसलिए हमें लगता है कि विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी पोलराइजेशन यानी रिवेंज वोटिंग विरोधी को हराने के लिए वोटिंग नहीं करा पाएगी.'
ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह चीफ नसरल्ला ढेर, मिडिल ईस्ट के लेबनान में इजरायल का 'बदलापुर', बेरुत हुआ धुंआ-धुंआ
बदलापुर पर बोले इंस्टेंट न्याय मिले लेकिन कानून के जरिए
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने बदलापुर एनकाउंटर (Badlapur Encounter Case) को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम एनकाउंटर के समर्थक नहीं है. पुलिस ने अपनी रक्षा में गोली चलाई. अब विपक्ष अल्ट्रा अनार्किस्ट (Anarchist) लोगों का सहारा ले रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा, 'ओवैसी का अपना अलग इकोसिस्टम है. वो कांग्रेस को कथित भारत जोड़ो के साथ नहीं दिखते हैं. भारत जोड़ो अभियान वालों की नीयत सही नहीं है. हम किसी का मॉडल कॉपी नहीं करते. महाराष्ट्र एक विकसित प्रदेश है. हम विकास का नैरेटिव सेट करते हैं. कांग्रेस को हर चीज में राजनीति दिखती है.'
ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE #EkBharatShresthaBharatOnZee #ZeeNewsConclave #ZeeNews #ZeeLive https://t.co/SEQDvtMLCP
— Zee News (@ZeeNews) September 28, 2024
धारावी मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा- 'कानून अपना काम कर रहा है. अपने माहौल बिगड़ने नहीं दिया, ये बड़ी बात है.'