नाम सुनकर डरते हैं अपराधी..योगी के करीबी, कौन हैं प्रशांत कुमार..जो बने यूपी के नए डीजीपी
Advertisement
trendingNow12033598

नाम सुनकर डरते हैं अपराधी..योगी के करीबी, कौन हैं प्रशांत कुमार..जो बने यूपी के नए डीजीपी

New DGP Of UP: 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार तेजतर्रार अधिकारी होने के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद हैं. अभी तक वे स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर पद पर थे और अब उनका पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन हो गया है.

नाम सुनकर डरते हैं अपराधी..योगी के करीबी, कौन हैं प्रशांत कुमार..जो बने यूपी के नए डीजीपी

Who Is Prashant Kumar: नाम प्रशांत कुमार.. 1990 बैच के आईपीएस.. 300 से ज्यादा एनकाउंटर, अपराधियों के दुश्मन, सीएम योगी के भरोसेमंद, अभी तक थे स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर .. और अब यूपी के  डीजीपी. ये परिचय है उत्तर प्रदेश पुलिस ने नए महानिदेशक का. असल में सरकार ने प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी किया है. वे एक जनवरी से पदभार ग्रहण करेंगे. राज्यपाल ने उनके नाम पर मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा को ITBP का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. वह मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

कौन हैं प्रशांत कुमार?
जानकारी के मुताबिक 34 आईपीएस अफसर प्रमोशन पाकर डीआईजी बन गए हैं. जिन 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है वे सभी 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन के बाद उनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी होगा. प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है. अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक मिल चुका है. इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है.

300 से ज्यादा एनकाउंटर
प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी. आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे. आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं. प्रशांत कुमार करीब 300 से ज्यादा एनकाउंटर में शामिल रहे हैं. वे सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक हैं. 

वीरता की कहानी इतनी ही नहीं!
उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है. 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था. प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउंटर के लिए प्रदान किया गया था. जिसने 2015 में दिल्ली में अदालत परिसर में पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस उपलब्धि के लिए उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी थी. उन्हें अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी में एडीजी पद पर चुना गया था. Agency Input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news