महाराष्ट्र में इस बार भाजपा की बारी... केंद्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कैसे और कब होगा मुख्यमंत्री का ऐलान
Advertisement
trendingNow12541607

महाराष्ट्र में इस बार भाजपा की बारी... केंद्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कैसे और कब होगा मुख्यमंत्री का ऐलान

Maharashtra CM: यह बात लगभग तय हो गई है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा. इस पर मुहर लगाते हुए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपानी ने कहा कि इस बार भाजपा की बारी है. दूसरा एकनाथ शिंदे भी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है. 

महाराष्ट्र में इस बार भाजपा की बारी... केंद्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कैसे और कब होगा मुख्यमंत्री का ऐलान

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तमाम तरह की अटकलें जारी हैं लेकिन अभी कोई एक नाम सामने नहीं आया है. जबकि दूसरी तरफ 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि महायुति गठबंधन में अभी फैसला नहीं हो पा रहा है कि मुख्यमंत्री कौन बने. पिछले दिनों एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए ऐलान कर दिया था कि उन्हें भाजपा का सीएम बनने से कोई दिक्कत नहीं है और पीएम मोदी व अमित शाह जो भी फैसला लेंगे उन्हें मंजूर होगा. इसी बाच भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कह दिया है कि इस बार भाजपा की बारी है.

'इस बार भाजपा की बारी'

महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों और मुख्यमंत्री की अटकलों से जुड़े एक सवाल के जवाब में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपानी ने कहा,'मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरे यह कि शिंदे जी ने ही बयान दिया था कि अगर भाजपा का सीएम बने तो मुझे कोई तकलीफ नहीं है.' रूपानी इसके आगे कहते हैं,'मुझे लगता है कि इस बार सीएम के लिए भारतीय जनता पार्टी की बारी है.' हालांकि यब बयान देते समय रूपानी ने यह भी कह दिया कि मुझे ऐसी संभावना है, क्योंकि मेरी इस संबंध में कोई बात नहीं हुई.

मुंबई पहुंचने वाले हैं रूपानी और निर्मला सीतारमण

इसके अलावा विजय रूपानी ने कल (4 दिसंबर को) होने वाली भाजपा विधायक दल की मीटिंग को लेकर कहा,'मैं आज मुंबई जा रहा हूं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी रात को मुंबई पहुंचने वाली हैं. कल सुबह 11 बजे हमारे सभी विधायक दल की मीटिंग और वहां हम लोग चर्चा करने के बाद सर्वसम्मिति नेता का चुनाव होगा. इसके बाद हम लोग वो नाम हाई कमान को बताएंगे. फिर ऐलान करेंगे.'

शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर

5 दिसंबर को होने वाले महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यह प्रोग्राम मुंबई के आजाद मैदान में होगा. मुंबई के आजाद मैदान में मंच बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) की ओर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इस समारोह को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. 

Trending news