videoDetails1hindi
Taal Thok ke: तारिक फतेह ने उड़ाई 'पाक आर्मी' की धज्जियां
पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल आसिफ मुनीर बने है. पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने अपने विदाई समारोह में दिए भाषण से पाकिस्तान की पोल खुल गई है. बाजवा ने कहा की 70 सालों से फौज राजनीति में दखल दे रही थी. बजवा ने आगे कहा कि सेना के बारे में गलत बयानबाज़ी ना हो. अब फौज दखल नहीं देगी. Taal Thok Ke में आज की बहस इसी मुद्दे पर