आज हत्याकांड में शामिल शूटर और अतीक के करीबी मोहम्मद गुलाम के प्रयागराज वाले दुकान और मकान पर बुलडोजर चला. इस एक्शन के साथ अब तक अतीक के चार गुर्गों के घर और संपत्ति को बुलडोजर से जमीदोज किया जा चुका है. तो वहीं सपा ने योगी सरकार के बुलडजोर एक्शन पर सवाल उठाए हैं. Kasam Samvidhan Ki में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.