उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की वक्फ़ संपत्तियों के सर्वे का फ़ैसला किया है। यूपी सरकार को उसके दोनों वक्फ़ बोर्डों में भारी भ्रष्ट्चार का अंदेशा है और ये करप्शन कागज़ों से ज्यादा ज़मीन पर है. बस इसी की जांच इस सर्वे में होनी है. इस जांच को ओवैसी ने मिनी NRC बताया है.