इस साल को भारत के इतिहास में भारत-पाक की जंग पर याद किया जाता है.लेकिन इसी साल देश में हर गरीब तक अनाज उपलब्ध कराने और उसको खराब होने से बचाने के लिए सरकार ने एफसीआई की स्थापना की, जिसने देश में अनाज की स्टोरेज और दूसरे देशों में अनाज का निर्यात करने में अहम भूमिका निभाई. इसी साल भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल जिसे हम बीएसएफ के नाम से जानते हैं उसकी स्थापना हुई.