videoDetails1hindi
DNA: झूठी नौकरी के झांसे में ना आएं....अपनी अकल लगाएं
भारत में आपने कई जगह दीवारों पर 'घर बैठे कमाएं, अर्जन्ट हाइरिंग इत्यादि तरह के चिपके पोस्टर देखें होंगे. इस तरह के लुभावने पोस्टर से आप ठगे जा सकते है. ये ठग आपको सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते है और बड़ी-बड़ी कंपनियों में घर बैठे नौकरी दिलवाने का वायदा करते है.