Delhi Homeless: क्या है सरकारी आंकड़ों की हकीकत, आखिर क्या है शेल्टर की हकीकत? एक तरफ सरकार सभी के लिए शेल्टर की सुविधा मुहैया कराने की बात करती है लेकिन कुछ लोग ठंड में भी बिना छत के सोने के लिए मजबूर हैं. शेल्टर के ठीक बाहर भी कुछ लोग रहते हैं. आखिर क्या इन लोगों के लिए शेल्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. और रहते हैं भी हैं तो ये लोग कैसे करते हैं अपनी गुजर बसर... करीब दो महीने के लिए बनाए गए ये शेल्टर होम फरवरी के आसपास हटा दिए जाते हैं. इसके बाद बारिश और लू से बचने के लिए से लोग किस भरोसे रहते हैं. दूसरी जगहों पर आश्रय लेने पर इन्हें भगा दिया जाता है. छोटे बच्चों और घर की महिलाओं के साथ से लोग कैसे अपनी जिंदगी जीते हैं?