WATCH: गब्बर सिंह कौन हैं, जिन्होंने सुरंग के अंदर मजदूरों में जगाए रखी जीने की उम्मीद; PM मोदी ने भी की जमकर तारीफ
Advertisement
trendingNow11983807

WATCH: गब्बर सिंह कौन हैं, जिन्होंने सुरंग के अंदर मजदूरों में जगाए रखी जीने की उम्मीद; PM मोदी ने भी की जमकर तारीफ

Uttarkashi Tunnel Rescue:  प्रधानमंत्री ने सुरंग से बचाए गए सभी लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से सुरंग में मजदूरों का नेतृत्व करने वाले शबान अहमद और गब्बर सिंह नेगी की तारीफ की. 

WATCH: गब्बर सिंह कौन हैं, जिन्होंने सुरंग के अंदर मजदूरों में जगाए रखी जीने की उम्मीद; PM मोदी ने भी की जमकर तारीफ

Uttarkashi Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. प्रधानमंत्री ने इन सभी श्रमिकों से बात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से सुरंग में मजदूरों का नेतृत्व करने वाले शबान अहमद और गब्बर सिंह नेगी की तारीफ की जिन्होंने मुश्किल वक्त में भी मजदूरों संभाला और उनका हौंसला नहीं टूटने दिया.

इस बातचीत की जारी कि गई क्लिप में पीएम मोदी को गब्बर सिंह और अन्य मजदूरों से बात करते हुए देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री को जब सूचित किया जाता है कि अब उनकी गब्बर सिंह नेगी से बात होने वाली है तो पीएम उनका 'नमस्ते' के साथ स्वागत करते हैं. वह बताते हैं कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उन्हें डेली अपडेट देते थे.

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे तो लगता है कि शायद कभी किसी यूनिवर्सिटी को एक केस स्टडी तैयार करना पडे़गा कि गब्बर सिंह नेगी गांव का व्यक्ति उसमें वह कौन सी लीडरशिप क्वालिटी है कि इस संकट के समय में भी उसने पूरी टीम को संभाला और लोकल होने के कारण आप बहुत आसानी से चीजों को संभाल भी पा रहे थे.'

गब्बर सिंह ने मजदूरों को योग सिखाया
फंसे हुए श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए बताया कि कैसे योग और सुबह की सैर ने कठिन समय के दौरान उनके मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह पता चला कि वह गब्बर सिंह नेगी ही थे, जिन्होंने सुरंग के अंदर फंसने के दौरान श्रमिकों को योग और ध्यान करना सिखाया था.

गब्बर सिंह नेगी उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल जिले के कोटद्वार शहर के रहने वाले हैं. पहले मंगलवार को उनके भाई जयमल सिंह नेगी रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल पर मौजूद रहे और मीडिया से बात की. वह एक सुरंग फोरमैन है और उस वक्त काम कर रहे थे था जब श्रमिक ध्वस्त सिल्क्यारा सुरंग में फंस गए.

Trending news