UP Sarkari Bharti: यूपी में 1200 प्रिंसिपल-असिस्टेंट टीचरों की होगी भर्ती, 1349 कर्मचारियों की सरकारी नौकरी भी आएंगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2525821

UP Sarkari Bharti: यूपी में 1200 प्रिंसिपल-असिस्टेंट टीचरों की होगी भर्ती, 1349 कर्मचारियों की सरकारी नौकरी भी आएंगी

UP Cabinet Meeting Decision: यूपी में नौ विकास प्राधिकरणों को सीड कैपिटल के रूप में चार साल में 4164 करोड़ दिए जाएंगे. इसमें से 50 फीसदी धन ज़मीन खरीदने के लिए दिया जाएगा. 

university

UP cabinet meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लोकभवन में कैबिनेट बैठक की. इसमें उच्च शिक्षा के दो प्रस्ताव पास हुए हैं. यूपी में पहले 6 मंडलों में सरकारी विश्वविद्यालय नहीं था. अब हर मंडल में विश्वविद्यालय हो गया है. वर्तमान में यूपी में 171 महाविद्यालय हैं. साथ ही 71 महाविद्यालय नवनिर्मित या निर्माणाधीन हैं. इसमें से 17 संगठक महाविद्यालय के रूप में संचालित थे, जो विश्वविद्यालय से एफिलेटेड थे. अब इन 71 महाविद्यालयों को राजकीय विद्यालय के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव पास किया गया है.

अगले 5 साल में हर जिले में एक विश्वविद्यालय खुलेंगे. इसके अलावा 71 प्राचार्य के पद, 1136 सहायक आचार्य, 639 क्लास-3 और 710 क्लास-4 के पद भी सृजित होंगे. बिजनौर में विवेक महाविद्यालय को प्राइवेट विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है. यानी एक और विश्वविद्यालय प्रदेश को मिल गया है. आज टॉप-100 में यूपी के 3 विश्वविद्यालय आ चुके हैं. कैबिनेट की मीटिंग में 24 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 22 प्रस्ताव पास हुए.

एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल जीएसटी से बाहर: बैठक में एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इसे जीएसटी से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है. इससे शराब बनाने की लागत कम होगी और ग्राहकों को सस्ती शराब मिल सकेगी. इसके साथ ही अभी तक जीएसटी की वजह से 50 फीसदी मिलने वाला फायदा 100 फीसदी में बदल जाएगा.

कुंभ मेला- प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी बड़ा प्रस्ताव पास किया गया. महाकुंभ के देश-प्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए रोड-शो किया जाएगा. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए 25 से 30 लाख का खर्च तय किया गया है. इसमें फिक्की और सीआईआई की मदद ली जाएगी. महाकुंभ के लिए देश के सभी महानगरों और बड़े शहरों के अलावा नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस में भी रोड शो किया जाएगा. मंत्रियों का एक डेलिगेशन भी रोड शो में जाएगा. इसके अलावा गृह विभाग ने कुंभ के कामकाज के लिए 220 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया. इस पर 27 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार होगा- 17.435 किलोमीटर का नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार होगा. 394 करोड़ केंद्र सरकार और इतना ही राज्य सरकार देगी. यह परियोजना 2,960 करोड़ रुपए की है. यह सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क तक बनेगी.

ऊर्जा विभाग में बुंदेलखंड में सौर्य ऊर्जा का बड़ा उत्पादन हो रहा है. 4000 मेगावाट से ज्यादा की परियोजना बुंदेलखंड में चल रही है. शहरी प्रोजेक्ट और यूपीनेडा की मदद से 800 मेगावाट का सौर उर्जा का पावर प्लांट चित्रकूट में बनाया जा रहा है. 620 करोड़ की लागत से सब-स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन बनेगी. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के तहत बन रहा है. इसे 33 फीसदी केंद्र, 20 फीसदी राज्य सरकार और 47 फीसदी जर्मनी की संस्था केएफडब्ल्यू से लोन लेकर बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-
Noida Aqua Line Corridor: नोएडा एक्वा लाइन के नए रूट को यूपी कैबिनेट की मंजूरी, 3 हजार करोड़ खर्च कर बनेंगे 11 स्टेशन

 

Trending news