Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2575552
photoDetails0hindi

अलीगढ़ से निकलेगा फोरलेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, 43 गांव की जमीन बनेगी सोना

Aligarh to Haryana Green field expressway: अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच जल्दी ही आवाजाही का समय और जाम में कमी आएगी. इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को बनाए जानें का काम शुरू किया जाएगा.

खैर और जट्टारी

1/9
खैर और जट्टारी

इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से नोएडा और गुरुग्राम के बीज की यात्रा आसान तो होगी ही इसके साथ समय की भी अच्छी खासी बचत हो सकेगी. इतना ही नहीं खैर और जट्टारी में लोगों को बेवक्त लगने वाली जाम से भी छुटकारा मिल सकेगी.  जिससे निजि के साथ ही सार्वजनिक गाड़ियों के संचालन सुचारू रूप से हो सकेंगे. 

ग्रेटर नोएडा ले लेकर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम

2/9
ग्रेटर नोएडा ले लेकर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम

32 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेस वे को 2300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है. ध्यान दे कि हारियाण को अलीगढ़ से जोड़ने वासे इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में भी प्रस्तावित किया गया है जिसके निर्माण से कई जगहों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.   

अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली

3/9
अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली

अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर में आने वाले ग्रेटर नोएडा ले लेकर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम यानी हरियाणा तक की यात्रा में खैर और जट्टारी के जाम से राहत मिल सकेगी. एक घंटे के समय में ही सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे पहुंचा जा सकेगा.       

43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण

4/9
43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण

इस एक्सप्रेस वे को बनाने में अलीगढ़ के करीब 43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है. एक्सप्रेस वे का रूट अंडला के पास से होते हुए पिसावा से यमुना एक्सप्रेस वे  पहुंचा जा सकेगा.   

हरित पट्टी

5/9
हरित पट्टी

इसके बीच में हरित पट्टी दी जाएगा जिससे इसके लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण होना है वहां पर जीपीएस से निशानदेही की शुरू हो जाएगी. इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाने लगा है.  

भूमि अधिग्रहण

6/9
भूमि अधिग्रहण

इसमें जिन गांवों की भूमि अधिग्रहण किया जाएगा वो हैं- चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, अंडला, अर्राना, जरारा, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, नागल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कला, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, आदमपुर.  

गांवों की भूमि अधिग्रहण

7/9
गांवों की भूमि अधिग्रहण

इसमें जिन गांवों की भूमि अधिग्रहण किया जाएगा वो हैं- स्यारौल, डोरपुरी, रेसरी, नागल खुर्द, खंडेहा, कुराना, टप्पल, कादिरपुर, गनेशपुर, चमन नगलिया, बझ़ेड़ा, रायपुर, घरबरा, पीपली नगला, खेड़िया बुजुर्ग, जलालपुर, विचपुरी, राजपुर, हीरपुरा, बुलाकीपुर, इतवारपुर, हामिदपुर गांव.   

ट्रांसपोर्ट नगर व ग्रेटर अलीगढ़

8/9
ट्रांसपोर्ट नगर व ग्रेटर अलीगढ़

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस महायोजना-2031 में काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके पूरा होने से अलीगढ़ से एनसीआर की कनेक्टिविटी अच्छी होगी.   

डिफेंस कोरिडोर

9/9
डिफेंस कोरिडोर

इससे डिफेंस कोरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर व ग्रेटर अलीगढ़ जैसी अहम योजनाओं को एक आधुनिक एक्सप्रेस वे जैसी सुविधा प्रदान की जा सकेगी.