UP PPS Transfer : देवरिया कांड में नपे सीओ को मिली राहत, योगी सरकार ने चार अफसरों के किए ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2428361

UP PPS Transfer : देवरिया कांड में नपे सीओ को मिली राहत, योगी सरकार ने चार अफसरों के किए ट्रांसफर

योगी सरकार ने एक बार फ‍िर प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सीएम योगी ने शुक्रवार यानी 13 सितंबर को 4 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. पीपीएस बलवंत कुमार चौधरी का गाजीपुर से अयोध्या तबादला हुआ है. 

UP PPS Transfer

UP PPS Transfer : योगी सरकार ने एक बार फ‍िर प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सीएम योगी ने शुक्रवार यानी 13 सितंबर को 4 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. पीपीएस बलवंत कुमार चौधरी का गाजीपुर से अयोध्या तबादला हुआ है. वहीं पीपीएस अतुल कुमार सोनकर का अयोध्या से गाजीपुर तबादला हुआ है. सीओ शिव ठाकुर को कानपुर देहात से बुलन्दशहर भेजा गया है. देवरिया कांड में सीओ रहे जिलाजीत सीओ सीबीसीआईडी बने, जिलाजीत पुलिस मुख्यालय से संबद्ध चल रहे थे.

देवरिया कांड में किन-किन पर हुआ था एक्शन
देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या हुई थी. जिसको देखते हुए सीएम योगी ने लापरवाही में राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया था. कुछ को निलंबित किया गया था तो कुछ का स्थानांतरण और विभागीय कार्रवाई की गई थी. एसडीएम, दो तहसीलदार समेत 15 लोगों को निलंबित किया था. सस्पेंड किए गए लोगों में सीओ, 3 लेखपाल, थाना प्रभारी, एक हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल और 2 हल्का प्रभारी शामिल थे. 

दो पक्षों की लड़ाई 
गांधी जयंती के दिन जमीन के विवाद में एक पक्ष के मुखिया की हत्या के बाद उसके परिजनों ने हमला बोल कर दूसरे पक्ष के 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने तत्काल लखनऊ से प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को देवरिया भेजा था. जिसके बाद दोषी कर्मचारी और अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता मिली थी. 

और पढ़ें- Raebareli News: चेतराम मोची के बाद चमकी रायबरेली के मिथुन नाई की किस्मत, राहुल गांधी ने भेजा बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news