Premanand Maharaj Video: संत प्रेमानंद महाराज शनिवार को गिरिराज प्रभु की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाने पहुंचे. सुबह करीब छह बजे प्रेमानंद वृंदावन से छटीकरा मार्ग होते हुए राधाकुंड पहुंचे. वहां से उन्होंने गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा की शुरुआत की. उनके साथ सैकड़ों भक्तजन परिक्रमा करने के लिए चल पड़े. इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज गया प्रसाद की समाधि स्थल के निकट गिरिराज प्रभु की शिला का गंगाजल से अभिषेक कर पूजन किया. करीब सात किलोमीटर चलने के बाद बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गांव आन्यौर के गोविंद कुंड पहुंचने पर संत प्रेमानंद को थकावट होने लगी, तो वे वहीं से गाड़ी में बैठकर वृंदावन निकल गए.