भारत देश में कई प्रकार के बन हैं उनमें से सुंदरवन प्रमुख है. यहां हर प्रकार की जलवायु में रहने वाले जानवर है. यह वीडियो भी सुंदरवन का ही है. गुरुवार को राम गंगा रेंज के चुलकटी कैंप में वन विभाग के एक कर्मचारी ने रॉयल बंगाल टाइगर का सुंदरवन के एक हिरण को पकड़ने का वीडियो बनाया. जो पहले ही वायरल हो चुका है. वीडियो देखें कि कैसे एक रॉयल बंगाल टाइगर अपने भोजन की तलाश में एक हिरण को पकड़ता है.